गर निगम कमिश्नर, एयरपोर्ट डायरेक्टर समेत 5 हस्तियाें काे दिया जाएगा स्माइल एम्बेसेडर अवॉर्ड

इंदौर. समाज में मुस्कुराहट बिखेरने वालों को सम्मानित करने के लिए शहर में स्माइल एम्बेसेडर अवाॅर्ड प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। रविवार काे होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित प्रोग्राम में शहर की 5 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। यह अवाॅर्ड प्रोग्राम ग्लोबल डेंटल सेंटर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 


ऑरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन एंड इमप्लांटोलॉजीस्ट डॉ. अनुराग भार्गव, ओरल डायग्नोस्टिशियन एंड इमप्लांटोलॉजिस्ट डॉ. निमेश जैन ने बताया कि इस आयोजन में अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा। इस वर्ष यह स्माइल एम्बेसेडर अवॉर्ड शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह, इंदौर एयरपोर्ट को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने और जरूरतमंदों की मदद के लिए कार्यरत एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल, जरूरतमंद बच्चों को ओपन स्कूल के जरिए शिक्षित करने वाली ललिता शर्मा, पर्यावरण के हित में प्रयासरत किशोर कोडवानी और ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं है और दिव्यांग बच्चों के हित के लिए काम कर रही राखी फडनीस को यह सम्मान दिया जाएगा। इन्हें यह सम्मान मंत्री जीतू पटवारी द्वारा दिया जाएगा