उज्जैन= फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार और कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर आज दुनिया को अलविदा कहकर चले गए जिसके कारण फिल्मी दुनिया में शोक की लहर छा गई गुरुवार 30/4/2020, को प्रातः 845 पर उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली ऋषि कपूर साहब 67 वर्ष के थे और कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे मालिक दिवंगत की आत्मा को शांति दे
फिल्मी अभिनेता ऋषि कपूर का निधन
• Laxminarayan Goud