उज्जैन= आज दिनांक11/5/2020 शाम तक की कोरोना रिपोर्ट के आधार पर 4 मरीज पॉजिटिव पाए गए जिनमें से तीन संक्रमित मरीज तेलीवाड़ा चौराहा से हैं और एक संक्रमित निकास चौराहा आर्य परिवार से है उज्जैन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 241 पर पहुंच गई है और मृतकों की संख्या 45 हो गई है इसी तारतम्य में उज्जैन के सी एम एच ओ नए बदल दिए गए हैं जिनका नाम है डॉ महावीर खंडेलवाल जो अति शीघ्र ज्वाइन करेंगे कोरोना के ब्लॉक डाउन का पालन करें घर में रहें स्वस्थ रहें आज की करुणा रिपोर्ट
आज की कोरोना रिपोर्ट