उज्जैन= आशीष सिंह उज्जैन के नवागत कलेक्टर बने जिन्होंने महाकाल मंदिर के शिखर दर्शन कर कार्यभार संभाला और सीधे आरडी गार्डी हॉस्पिटल गए उनकी मौजूदगी में 17 मरीज ठीक हो गए उन्हें बधाई देकर जिलाधीश महोदय ने घर की ओर रवाना किया आज की उज्जैन की कोरोना की रिपोर्ट छह नए संक्रमित पाए गए संक्रमित ओं की संख्या उज्जैन जिले में 184 मरने वालों की संख्या 40 हो गई लॉक डाउन के नियमों का पालन करें घर में रहें स्वस्थ रहें
नवागत जिलाधीश एवं कोरोना की रिपोर्ट