पटेल नगर में सीवरेज लाइन पर सड़कों की मरम्मत की जाए

 उज्जैन= लॉक डाउन के  पहले नगर निगम  से टाटा कंपनी द्वारा पटेल नगर में सीवरेज पाइप लाइन का ठेका लिया गया था जिसके अंतर्गत पटेल नगर में सीवरेज पाइप लाइन बिछाई गई थी वहां की सड़कें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं जिससे कई घरों के नलों की लाइन फूट गई हैं और कई नालियां भी फूट गई हैं जिसके कारण रहवासियों के घर के सामने पानी भरा रहता है एवं कीचड़ रहता है जिससे आम जनों को घर से बाहर निकलने मैं बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नाली का पानी और नलों के पानी से घरों के सामने बहुत गंदगी हो रही है जिससे मच्छरों की भरमार हो रही है पटेल नगर कॉलोनी एवं गणेश टेकरी के रहवासियों ने नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंगल और उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन एवं टाटा कंपनी से मांग की है कि पटेल नगर की सड़कें पानी के नल एवं नालियां सीवरेज लाइन बिछाने से जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गई है जिसको की लाभ डाउन के बाद मरम्मत करवाई जाए