उज्जैन आज दिनांक9/5/2020 शनिवार का दिन भी कोरोना महामारी की दहशत भरा रहा मुख्य चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला उज्जैन की कोरोना हेल्थ बुलेटिन की सुबह 10:30 बजे की रिपोर्ट के आधार पर 16 पॉजिटिव पाए गए पॉजिटिव की कुल संख्या 235 हो गई वही संक्रमण से मारे गए व्यक्तियों की संख्या 45 हो गई वहीं पर 69 मरीज ठीक होकर खुशी खुशी घर पर लौटे नए मामले अधिकांश कंटेनमेंट इलाकों से है घर में रहें स्वस्थ रहें
उज्जैन में नहीं रुक रहा को रोना का कर शहर में सनसनी